देहरादून, नवम्बर 21 -- एसजीआरआर पीजी कालेज में शुक्रवार को आयोजित 65 वीं दो दिवसीय वार्षिक एथलीट प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के ओवरआल चैंपियन शौर्य जुगरान और महिला वर्ग की ओवरऑल चैंपियन साधना रहीं। पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शौर्य जुगरान प्रथम, मोहित व दीपक द्वितीय, आशुतोष रावत तृतीय रहे। महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दिव्या ने पहला, इकरम गुल ने दूसरा और प्रियांशी पांडे ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष 200 मीटर दौड़ में आदिल अहमद प्रथम, शौर्य जुगरान द्वितीय, आशुतोष रावत तृतीय रहे। महिला वर्ग में दिव्या ने 200 मीटर में जीत दर्ज की, इकरम गुल दूसरे, संध्या तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर पुरुष में आदिल अहमद प्रथम, आशुतोष रावत दूसरे, सुजल तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रियांशी पांडे पहले, दिव्या दूसरे, भावना तीसरे स...