देवघर, जनवरी 1 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के बेलपाड़ा अवस्थित कोर्ट मोड़ पर डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल से गुरुवार को नववर्ष पर शौर्य गाथा दिवस के तहत सात दिवसीय जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने यह झंडी दिखाई। शब्बीर हसन ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि देश में फिरकापरस्त ताकतें संविधान निर्माता का अपमान कर रही हैं। उन्होंने 1 जनवरी 1818 को भीमा कोरेगांव की ऐतिहासिक लड़ाई को याद किया, जहां महार समुदाय ने पेशवा की सेना को हराकर आत्मसम्मान की मिसाल कायम की थी। संतोष बौद्ध ने पेशवाकालीन अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि यह विजय दलित गौरव का प्रतीक है और डॉ. आंबेडकर के लिए प्रेरणास्रोत बनी। जागरूकता रथ पथरोल, पनियारा, माधोपुर, रुप...