श्रीनगर, मई 26 -- शेमफोर्ड स्कूल में सोमवार को आयोजित इंटर-हाउस शतरंज टूर्नामेंट में सीनियर और जूनियर श्रेणियों के छात्रों ने अपना दमखम दिखाया।सीनियर पुरुष में बारहवीं के शौर्य असवाल जबकि सीनियर महिला वर्ग में दसवीं की अनाहिता अव्वल रही। जूनियर पुरुष वर्ग में आठवीं के अर्नव रोहिल्ला जबकि जूनियर महिला में आठवीं की सान्वी बुटोला ने बाजी मारी।इस अवसर पर प्रधानाचार्या शशिकला नेगी ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यापकों के योगदान की भी सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...