प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- हथिगवां थाना क्षेत्र के रम्भा का पुरवा समसपुर गांव निवासी बदल का 65 वर्षीय बेटा रामजी पाल शनिवार सुबह घर से शौच को निकला। गांव के बाहर बने पेट्रोल पंप के बगल से वह खेतों की ओर जा रहा था। तभी पेट्रोल पंप के पास डाली गई नई मिट्टी शुक्रवार को हुई बरसात में बहकर रास्ते में जम गई थी। रामजी पाल जैसे ही उसमें पैर रखा तो भीतर धंसने लगा। पहले तो वह खुद निकलने का प्रयास करने लगा लेकिन जितना वह निकलने का प्रयास करता उतना धंसता जा रहा था। बेबस होकर वह चीखा तो आसपास के लोग दौड़े और बांस बल्ली लगाकर उसी के सहारे घंटों की मशक्कत के बाद उसे सकुशल निकाला तो लोगों ने राहत की सांस लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...