प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- उदयपुर। इलाके की रहने वाली किशोरी की मां ने पुलिस को गांव के युवक के खिलाफ छेड़खानी की तहरीर दी है। आरोप है कि शनिवार रात बेटी शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। उसी समय आरोपी ने बेटी को पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा। बेटी ने शोर मचाया तो लोग दौड़े। लोगों को आता देख आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए भाग निकला। एसओ उदयपुर प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि तहरीर मिली है। आरोपी पक्ष व पीड़ित के बीच रंजिश को लेकर आरोप की बात सामने आ रही है। दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...