पीलीभीत, अगस्त 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी में शौच के लिए खेत जाने पर विवाद हो गया। उक्त लोगों ने दादी पोतियों की पिटाई कर दी। गांव निवासी राम बहादुर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 17 अगस्त को सुबह करीब आठ बजे उसकी पुत्री और भतीजी खेत की ओर जा रही थीं। इसी दौरान गांव की रहने वाली एक महिला और उसके पुत्र ने दोनों युवतियों को रास्ते में घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। जानकारी लगने पर दोनों की दादी सोमवती मौके पर पहुंचीं और विरोध जताया। आरोप है कि तभी उक्त लोगों ने बुजुर्ग महिला सोमवती और दोनों युवतियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...