लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- कोतवाली क्षेत्र से 14 वर्षीय किशोरी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने बताया कि 16 अगस्त की शाम उनकी पुत्री शौंच के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान जानकारी मिली कि गोपालापुर निवासी मनीष कुमार पुत्र लल्लन बहला-फुसलाकर किशोरी को भगा ले गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...