पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम कैंच निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका भाई 22 वर्षीय अजय कुमार पुत्र तारा चंद होमगार्ड जवान था। वर्तमान में उसकी ड्यूटी पीलीभीत में चल रही थी। बुधवार को सुबह करीब आठ बजे अजय शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने उन्हें सूचना दी कि अजय खेतों की ओर अचेतावस्था में पड़ा हुआ है। जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे और अजय को लेकर जिला अस्पताल आए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाना प्रभारी जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कार...