बदायूं, जुलाई 29 -- बदायूं/उसहैत, हिटी। क्षेत्र के ग्राम बरैनियां में मक्का की कटाई करते समय शौच को गई 19 वर्षीय युवती की सोत नदी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस सूचना के किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्षेत्र के ग्राम बरैनियां निवासी नीरज अपनी अन्य बहनों नीतू और कीर्ति तथा पिता रजनेश के साथ सोत नदी के समीप खेत पर मक्का की कटाई कर रही थी। अचानक उसके पेट में दर्द हुआ तभी वह बहनों को बताकर नदी किनारे शौच को चली गई। वहां अचानक उसका पांव फिसलने से वह नदी में जा गिरी। पानी गहरा होने के कारण उसको संभलने का मौका नहीं मिला। जिससे नीरज पुत्री रजनेश नदी के पानी में डूब गई। काफी देर तक नीरज वापस खेत पर नहीं आई तो दोनों बहनें पिता के साथ नदी किनारे गई तो किनारे पर उसकी चप्पल देख शक हुआ। आसपास काम कर रहे अन्य किसानों को आवाज देकर ब...