आगरा, सितम्बर 17 -- सिकंदरा के रुनकता क्षेत्र में शौच को गई किशोरी घर नहीं लौटी। पिता ने पड़ोसियों पर बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री सात अगस्त को सुबह शौच के लिए बाहर गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि पड़ोस में रहने वाला चांद उसके पिता सुलेमान और मां ने मिलकर षड्यंत्र के तहत नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। उन्होंने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...