कटिहार, मई 28 -- समेली, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोहार पंचायत के शिव मंदिर टोला वार्ड नंबर 8 में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। गांव निवासी मानिकचंद महतो की 37 वर्षीय पत्नी सुमता देवी की मौत शौच के दौरान गड्ढे में डूबने से हो गई। बताया जाता है कि सुबह के समय सुमता देवी शौच के लिए घर से निकली थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह समीप के गहरे गड्ढे में जा गिरीं। गहरे पानी में डूबने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। मामले की जानकारी पोठिया थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुअनि डोली कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। मृतका के प...