गंगापार, अप्रैल 19 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मंसूराबाद में एक बुजुर्ग महिला शौच के लिए निकली। जब बुजुर्ग महिला काफी समय तक घर वापस नहीं लौट कर आई तो परिवार के लोग उन्हें ढूंढने निकले तो बुजुर्ग महिला मृत मिलीं। सूचना पाकर इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...