सीतापुर, अप्रैल 22 -- सीतापुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए निकली किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। मामले में पुलिस ने मुकदमा लिख जांच शुरु कर दी है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात दो बजे घर से कुछ दूरी पर बने शौचालय में मेरी पुत्री शौच करने गयी थी। तभी गांव के अरविन्द व अंकुल पुत्र चन्दीदीन मेरी पुत्री को अपने दरवाजे पर ले गए। मेरी पुत्री के साथ गलत काम किया। जब मेरी पत्नी मेरी पुत्री को ढूंढने निकली तब विपक्षी गण के दरवाजे पर उसके पंलग पर बेहोशी हालत में मिली। मैं अपनी पुत्री को लेकर सीएचसी इमलिया सुल्तानपुर लेकर आया वहां पर इलाज के दौरान होश आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...