कौशाम्बी, जून 24 -- मंझनपुर कोतवाली के एक गांव की एक किशोरी से गांव के दो मनचलों ने अश्लील हरकत की। विरोध करने पर युवक धमकी देते हुए भाग निकले। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू हो गई है। मंझनपुर कोतवाली के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 21 जून की सुबह गोबर फेंकने के बाद शौच के लिए गई थी। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान गांव के दो मनचले उसकी बेटी को पीछे से दबोच कर अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग पहुंचे तो वह धमकी देते हुए भाग निकले। घर पहुंची किशोरी ने आप बीती घरवालों को बताई। पिता ने उलाहना दिया तो उनको भी धमकी दी गई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...