बिहारशरीफ, जून 17 -- छबिलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पीड़ित परिवार ने महिला थाना में करायी एफआईआर बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छबिलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गये नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। चार बदमाशों ने 17 वर्षीया किशोर के साथ घटना को अंजाम दिया है। घटना दो दिन पहले की है। पीड़िता के पिता दूसरे प्रदेश में रहकर काम करते हैं। इस वजह से पीड़िता की मां ने मंगलवार की शाम महिला थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार पीड़िता सुबह 3 बजे शौच के लिए गांव से बाहर गयी थी। वहां पहले से घात लगाये चार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। उसके कपड़े फाड़ दिये। उसके बाद बारी-बारी से उसके साथ मुंह काला किया। इससे पीड़िता बेहोश हो गयी। थोड़ी देर बाद वह घर पहुंची और म...