गढ़वा, जुलाई 7 -- गढ़वा। धुरकी थाना अंतर्गत टाटीदीरी गांव निवासी भदई भुइयां के 27 वर्षीय पुत्र पंकज भुइयां को सोमवार को सांप ने डंस लिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि पंकज घर से बाहर खेत में शौच करने गया था। उसी दौरान सांप ने उसके दाएं पैर में डंस लिया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...