बहराइच, जुलाई 17 -- बहराइच, संवाददाता। शौच गया बालक घाघरा नदी में लापता हो गया। पैर फिसलने से वह नदी में गिरा था। उसकी खोज की जा रही है। पता नहीं चल सका है। मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में घाघरा नदी किनारे बसे ललतूपुरवा गांव निवासी सात वर्षीय सूरज अपने तीन वर्षीय भाई छोटू के साथ शौच के लिए नदी किनारे गया था। इस दौरान पैर फिसलने से नदी में गहरे पानी में चला गया। छोटू ने इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों की तलाश शुरू किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परिक्रमा यादव ने मूर्तिया पुलिस, एनडीआरएफ, और राजस्व विभाग को सूचित किया। मौके पर मुर्तिहा कोतवाल विनोद यादव, अमृतपुर चौकी प्रभारी अनिल यादव , क्षेत्रीय लेखपाल मुकेश यादव, नायब तहसीलदार ब्रह्मानंद यादव पहुंचे। उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा प्रकाश सिंह ने बताया कि बालक के शव क...