औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- रफीगंज प्रखंड के काजीचक-अमरपुरा गांव में मंगलवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय रंजन चौधरी की मौत हो गई। मृतक मालिकचंद चौधरी का पुत्र था। बड़ा भाई सुदामा चौधरी ने बताया कि रंजन सुबह शौच के लिए गया था। इसी दौरान वह एलटी लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में पंचायत समिति प्रतिनिधि जुबैर अंसारी और परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रंजन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी ममता देवी सहित परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। उसके तीन छोटे बच्चे आठ वर्षीय अंकुश कुमार, छह वर्षीय अंशु कुमारी और पांच वर्षीय आयुष कुमार हैं। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई बिनोद कुमा...