बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- शौच के लिए गए बुजुर्ग पर सियार ने किया हमला गांव में दहशत, दो लोग घायल, तीन बकरियों की मौत थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव में सियारों के झुंड ने एक बार फिर हमला कर आतंक फैला दिया है। गुरुवार देर शाम हुए इस हमले में शौच से लौट रहे एक बुजुर्ग समेत दो ग्रामीण घायल हो गए। जबकि, तीन बकरियों को सियारों ने मार डाला। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग शाम ढलने के बाद घरों से निकलने में डर रहे हैं। पूर्व मुखिया सुनील कुमार ने बताया कि 55 वर्षीय रामानंद राम जब शाम को शौच के बाद घर लौट रहे थे, तभी सियारों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। सियारों ने उनके हाथ और गर्दन को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके अलावा, गांव के ही एक अन्य व्यक्ति राजेश राम भी इस हमले का शिकार हुए। ग्रामीणों ने बताया कि सिय...