लखनऊ, सितम्बर 19 -- मोहनलालगंज। संवाददाता एक गांव में शौच के लिए गई युवती के साथ गोपालखेड़ा में रहने वाले टिंकल ने दुराचार का प्रयास किया। युवती के विरोध करने पर आरोपी मौके से भाग निकला। युवती परिजनों के साथ आरोपी युवक के घर शिकायत करने पहुंची तो आरोपी के भाई व परिजनों ने अभद्रता की। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह वह शौच के लिए खेत गई थी। तभी आरोपी नग्न अवस्था में युवती के पास पहुंच गया और गलत करने की नियत से पकड़ने का प्रयास किया। इस पर युवती ने शोर मचा दिया तो आरोपी भाग निकला। युवती घर पहुंची और परिजनों के साथ आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची। वहां आरोपी का भाई राना व परिजन उल्टे अभद्रता करने लगे। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...