रायबरेली, सितम्बर 21 -- परशदेपुर,संवाददाता। परशदेपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला शनिवार सुबह शौच के लिए जंगल की ओर गई थी। इसी बीच उसे दो युवकों ने दबोच लिया और उसके सोने चांदी के जेवरात छीन लिए। शौच के लिए गई महिला के साथ हुई लूट की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र के चंदाबाहीपुर मजरे गुरदीन गांव की रहने वाली महिला प्रियंका सरोज शनिवार की करीब सात बजे शौच के लिए गांव के बाहर छोटे जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए हुए बैठे दो युवकों ने उसे घेर लिया और उसके सोने,चांदी के जेवरात छीनकर भाग गए। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी मोहित शर्मा ने बताया कि मह...