अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। खैर थाना क्षेत्र के गांव सुजानपुर में शौच करने गई महिला को कार सवार युवक अगवा कर ले गए। गांव के ही युवकों पर आरोप लगा है। महिला के शोर मचाने पर पति कार के पीछे भी दौड़ा,तब तक आरोपी फरार हो गए। दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। गुरुवार को पीड़ित पति ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। गांव सुजानपुर निवासी गोवर्धन ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीते एक सितंबर को पत्नी घर से खेत में शौच के लिए गई थी। आरोप है कि वहां कार सवार चार युवक आ गए। आरोपियों ने जबरन पत्नी को कार में खींचकर डाल लिया। पत्नी के चीखने पर वह खेत की और दौड़ा,तब तक बाइक सवार पत्नी को ले गए। वारदात के बाद पीड़ित पुलिस चौकी फिर थाने पहंुचा,मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दस दिन बीत जाने...