जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। थाना अंतर्गत एक गांव की 25 वर्षीया महिला ने लिखित आवेदन देकर गांव निवासी सह कोकरसा पंचायत समिति के सदस्य धर्मेन्द्र बिंद पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। महिला द्वारा बताया गया कि सोमवार को सुबह शौच के लिए निकली थी। लेकिन लौटते वक्त रास्ते में सूनसान जगह में वह पहले से बैठा था। अकेला पाकर हमें रोककर जबरदस्ती करने की कोशिश की तो मेरे द्वारा शोर गुल मचाया गया। जिससे मैं वहां से भागकर अपने घर पहुंच घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। मैं अपने परिजनों के साथ जब उसके घर पहुंच शिकायत जब उसके पत्नी एवं परिजनों से की तो हमलोगों के साथ मारपीट की जाने लगी, जिससे मैं घायल हो गई। हालांकि ग्रामीणों के पंहुचने पर हम लोग अपने घर लौट आई तथा हुलास गंज सीएचसी में ईलाज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...