बस्ती, फरवरी 24 -- बस्ती/ नगर बाजार, हिन्दुस्तान टीम। जिले के नगर थानाक्षेत्र के रानीपुर में शौच के लिए घर से निकली एक महिला की गला दबाकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शनिवार की देर शाम से लापता महिला का शव रविवार की सुबह करीब दस बजे गांव पास सरसो के खेत में पड़ा मिला। सूचना पर प्रभारी एसपी/ एएसपी ओपी सिंह, सीओ हर्रैया संजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। एएसपी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रानीपुर निवासी मुकेश शर्मा की शादी 2019 में गौर थानाक्षेत्र के बभनगावां निवासी रामलाल की पुत्री मधुमालती के साथ हुई थी। मुकेश शर्मा के अनुसार शनिवार को वह अपनी ड्यूटी पर गया था। शाम लगभग सात बजे उसकी ...