मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- कटरा, एक संवाददाता । यजुआर थाना क्षेत्र के उगरौली में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पोखर के निकट शौच के लिए गई 10 वर्षीय बच्ची नंदनी कुमारी की डूबने से मौत हो गई। वह उगरौली निवासी राज कुमार सहनी की बेटी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में पूर्व सरपंच मो. खुर्शीद आलम ने बताया कि घर के बगल स्थित पोखर के निकट शौच के लिए गई नंदनी का पैर फिसल गया। इससे वह गहरे पानी मे चली गई और डूब गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों के साथ परिजन वहां पहुंचे। उन्होंने पोखर में बच्ची को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...