सीवान, जुलाई 18 -- सीवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को घर से शौच करने निकली एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित के पिता ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। वहीं, एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। लड़की के पिता ने बताया है कि 15 जुलाई को आठ बजे उनकी लड़की शौच करने के लिए बाहर निकली थी। इस दौरान पड़ोसी एक युवक इसे पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा और बाद में कपड़े भी फाड़ दिए। जब लड़की के रोने व चिल्लाने पर घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो सभी मौके पर पहुंचे तभी युवक भाग निकला। इस बात की शिकायत करने जब युवक के घर पहुंचे तो इसकी पत्नी व मां गाली-गलौज करने लगीं और मारने की धमकी देने लगीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...