फिरोजाबाद, सितम्बर 26 -- जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक वृद्ध दोपहर में तालाब के किनारे शौच करने गया था। तभी अचानक पैर फिसलने से तालाब में गिरकर मौत हो गई। थाना जसराना क्षेत्र के ग्राम उतरारा निवासी खेतीबाड़ी करने वाले लायक सिंह (55) पुत्र बांकेलाल शुक्रवार की दोपहर शौच के लिए तालाब के पास गए थे। वृद्ध का तालाब के किनारे उनका पैर फिसल गया और वह उसमें गिरकर डूबने लगे। शोर-शराबा सुनकर दो-तीन लोग पहुंचे। वहीं अन्य ग्रामीण तालाब के किनारे आ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद लायक सिंह को तालाब से बाहर निकला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। लायक सिंह के शव को देख उनकी पत्नी एवं बेटों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...