मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के धरोहरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने शौच करने गई एक महिला को चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी। साथ ही शरीर में पहने आभूषण छीन लिया । घटना शनिवार की रात घटी है। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान ग्रामवासी हरिलाल साह की पत्नी प्रभावती देवी (65) के रूप में हुई है। घटना के समय वह सरेह की तरफ शौच करने गई थी। इसी क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही सिकरहना डीएसपी उदय शंकर भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं डीएसपी की सूचना पर डॉग स्क्वायड व एफ एस एल की टीम भी पहुंच कर मामले की जांच की व लेबोरेट्री जांच के लिए नमूना संग्रह क...