मधुबनी, मई 4 -- लौकही। लौकहा थाना के नहरी गांव के निकट शौचालय सफाई करने वाली टैंकर युक्त ट्रैक्टर शनिवार की रात पलट गई। इस हादसे में चालक वासुदेव पासवान 25 वर्ष की मौत हो गई। मृतक दरभंगा जिला के मखनाही किशनपुर गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि सड़क से गुजर रहे किसी जानवर को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ। सूचना के बाद लौकहा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...