शामली, नवम्बर 18 -- थाना भवन की पुलिस चौकी में नवनिर्मित शौचालय में सफाई कर्मी की कमी के चलते साफ सफाई नहीं हो पा रही है जिससे नागरिक परेशान है। खाना भवन के मुख्य बाजार चौक बाजार में शौचालय की परेशानी को देखते हुए फैंसी स्थित पुलिस चौकी परिसर में सुलभ शौचालय नगर पंचायत द्वारा निर्माण कराया गया है यहां पर पूर्व में एक कर्मचारी रहता था जो साफ सफाई करता था यह कर्मचारी नागरिकों आसपास के दुकानदारों से पैसे एक एकत्र कर अपनी आजीविका चला रहा था। कुछ दिन पूर्व उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई, इसके बाद यहां पर नगर पंचायत का कर्मचारी प्रतिदिन सफाई करने आता है। नागरिकों का कहना है कि नालियों का ढाल ठीक ना होने के कारण यहां पर गंदगी बन जाती है जो बार-बार सफाई करनी पड़ती है। सफाई कर्मचारी दिन में एक या दो बार ही आ पता है जिसके कारण इस बीच में गंदगी फिर से...