सुल्तानपुर, अक्टूबर 8 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर विकास खंड के धतुरहा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बना एक सामुदायिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। शौचालय में ताला लटका हुआ है और उसका टैंक भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिससे यह अनुपयोगी साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह शौचालय सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है और इसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। शौचालय कभी-कभार ही खुलता है, अधिकतर इसमें ताला लगा रहता है। स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य खुले में शौच मुक्त भारत बनाना है। लेकिन धतुरहा गांव का यह शौचालय पूरी तरह विफल साबित होकर इस मिशन को मुंह चिढ़ा रहा है। इस संबंध में जब सचिव देवव्रत पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बंद होने की जानकारी नहीं है, इस बारे में पता करवाता हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...