उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। कुइया रोड पर लाखों रुपये से स्थापित सामुदायिक शौचालय पर अवैध रूप से कब्जा हो गया है। इससे राहगीरों के साथ दुकानदार सुविधा से वंचित हैं। लोगों ने बताया शौचालय में सफाई कर्मचारी ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे आने, जाने वाले लोग परेशान रहते हैं। कई बार नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई। पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। नगर पालिका परिषद के सहयोग से कुइया रोड एफसीआई के पास सामुदायिक शौचालय बनवाया गया। पिछले एक साल से शौचालय पर अवैध कब्जा है। आलम यह है कि सफाई कर्मी ने शौचालय को घर बना रखा है। खाने पीने बनाने से लेकर यहीं पर सोया करते है। आसपास रहने वाले लोकेश राजपूत, पकंज कुमार, राजेंद्र कुमार, मनीष कुमार, अनुरागी, रामकुमार आदि ने बताया कि शौचालय में तैनात सफाई कर्मचारी किसी को भी आने जाने नहीं देता है। इससे लोग टॉयलेट आदि को परे...