कानपुर, दिसम्बर 21 -- शिवली। गांव की सरकार के मुखिया व विकास के जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही से मैथा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को ओडीएफ बनाने के लिए गांव-गांव बनवाए गये सामुदायिक शौचालयों का लाभ अव्यवस्थाओं के चलते नहीं मिल रहा है। शौचालय के रखरखाव समेत केयर टेकर के वेतन आदि की राशि निकलने के बावजूद भी यह शौचालय अव्यवस्थाओं का शिकार है। मैथा क्षेत्र के मदारपुर गाजीउद्दीन गांव में शौचालय विहीन परिवार के लोगों को खुले में शौच जाने पर रोक लगाने के लिए गांव में करीब 5 वर्ष पहले 2 लाख 49 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिम्मेदारों ने न तो उसमें दिव्यांग ग्रामीणों के लिए कमोड सीट लगवाने की जरूरत समझी और न आज दिन तक रनिंग वाटर और बिजली की व्यवस्था कराने की जरूरत समझी। इससे ग्रामीणों ने उससे मुंह मोड़ लिया और ...