कौशाम्बी, अगस्त 21 -- लोगों ने आनलाइन आवेदन कर सरकारी योजना के तहत शौचालय बनवाने की मांग की थी। वीडीओ ने पात्रों को अपात्र दिखाकर उन्हें लाभ से ही वंचित कर दिया। डीपीआरओ ने जांच कराई तो पेच फंस गया। अब डीपीआरओ ने वीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। मूरतगंज ब्लाक के हुसैनमई ग्राम पंचायत के 75 लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय के लिए आवेदन किया था। जांच के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने 20 आवेदकों का आवेदन यह कहकर निरस्त कर दिया कि वे अपात्र हैं। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को हुई तो वह नाराज हुए। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत 20 जून को डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह से की। डीपीआरओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक विकास अधिकारी व खंड प्रेरक से जांच कराई। जांच में दोनों ने अपनी रिपोर्ट देते हुए बताया कि आवेदक पात्र हैं ...