देवघर, नवम्बर 8 -- मधुपुर। शहरी क्षेत्र में स्वच्छता और नागरिक सुविधा के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, इसके बावजूद यहां मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है। नगर परिषद ने लाखों रुपए खर्च कर दो दर्जन से अधिक मॉड्यूलर टॉयलेट यूरिनल चौक-चौराहा, गली-मोहल्लों के विभिन्न स्थानों पर लगाया। प्रत्येक मॉड्यूलर टॉयलेट यूरिनल के लिए करीब पांच लाख रुपए खर्च किए गए। शौचालय तो बना दिया गया, लेकिन आज तक पानी की व्यवस्था नहीं की गई। मॉड्यूलर यूरिनल टॉयलेट टूटकर बेकार होने लगे हैं। आरंभिक काल से ही इसका इस्तेमाल राहगीर या आम नागरिक नहीं कर पाए। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज कैसर का कहना है कि सार्वजनिक शौचालय और मॉड्यूलर यूरिनल टॉयलेट के नाम पर करोड़ों रुपए की जनराशि का नगर परिषद द्वारा गलत इस्तेमाल किया गया है। संवेदकों को खुश करने के लिए जहां-तहां सार...