बगहा, नवम्बर 19 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या 13 स्थिति शहीद वैद्यनाथ धर्मशाला की जमीन पर शौचालय निर्माण को लेकर अंचल प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन आमने सामने आ गए हैं। सीओ के मना करने के बावजूद नगर परिषद ने धर्मशाला की जमीन पर चलंत शौचालय स्थापित करवा दिया है। अब गुरुवार को इसके उद्घाटन की बात कतिपय लोगों द्वारा कही जा रही है। हालांकि मामले में सीओ सह बेतिया राज के सहायक प्रबंधक सुधांशू शेखर ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए नगर परिषद प्रशासन को धर्मशाला की भूमि पर शौचालय निर्माण कराने से मना किया है। नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को उन्होंने पत्र लिखकर बताया है कि शाहिद वैद्यनाथ धर्मशाला की जमीन खाता 8, खेसरा संख्या 250 बेतिया राज की है। नगर परिषद से जुड़े कतिपय लोगों एवं नगर परिषद के द्वारा इसपर चलंत शौचालय स्थापित कराया ज...