सिमडेगा, नवम्बर 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा के भूगोल विभाग के द्वारा खिजरी नवाटोली में स्वच्छता एवं शौचालय के उपयोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर चले जागरुकता कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व, शौचालय के सही उपयोग तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर ग्रामीणों के बीच आवश्यक प्रसाधन सामग्री का भी वितरण किया गया। जिससे वे दैनिक स्वच्छता को बेहतर तरीके से अपना सकें। मौके पर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक रेनी अलमा लकड़ा, सहायक प्राध्यापक प्रदीप एडवर्ड एक्का, सहायक प्राध्यापक नारायण साई उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...