मधेपुरा, मार्च 2 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह है कि तलब महसूस होने पर लोगों को फारिग होने के लिए लंबी दूरी तय कर खुले खेतों का रुख करना पड़ता है। महिला यात्रियों को यात्रा रद्द कर घर वापस लौटने की नौबत आ जाती है। शौचालय के अभाव में लघुशंका की तलब के लिए भी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व तक बाजार में सार्वजनिक शौचालय का वजूद था। यह बात दीगर है कि साफ-सफाई की बात तो दूर उसमें पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। लिहाजा लोगों के लिए यह महज दिखावा साबित हो रहा था। शौचालय की स्थिति उतनी जर्जर भी नहीं थी। एनएच 106 के जीर्णोद्धार के नाम पर इसे नेस्तनाबूद कर दिया गया। शौचालय को ध्वस्त करने के बाद इसके ल...