नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 के बी ब्लॉक स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में बने सार्वजनिक शौचालय की बदहाली से लोग बेहद परेशान है। इसकी साफ-सफाई लंबे समय से नहीं हुई है। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी होती है। इससे आती दूर्गंध के चलते लोगों का पार्क में घूमना, रास्तों से निकलना और पास की दूकानों पर आना जाना दूभर हो गया है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द से इसकी सफाई कराई जाए। मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सफाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...