कुशीनगर, अप्रैल 6 -- कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी में विशालकाय कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग की टीम सर्पमित्र विशाल के साथ मौके पर पहुंची। दिलीप शर्मा वार्ड नंबर 10 कप्तानगंज कस्बा निवासी के शौचालय में सांप निकला था। वहां पर लोगों की भारी हुजूम उमड़ पड़ा। डिप्टी रेंजर अमित श्रीवास्तव ने सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम विनोद कुमार सिंह वन दरोगा, रामप्रीत सिंह बीट प्रभारी को सर्पमित्र विशाल के साथ मौके पर भेजा। सर्पमित्र ने सांप को कुशलता पूर्वक पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...