बलिया, जुलाई 14 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। घर के पास खेल रहे मासूम की शौचालय की टंकी में गिरकर मौत हो गयी। हादसे के बाद मोहल्ले में मातम पसर गया तथा परिजन बिलखने लगे। इस घटना से हर कोई गमगीन हो गया है। स्थानीय कस्बा के वार्ड संख्या सात निवासी राकेश गुप्ता का तीन साल का पुत्र शौर्य शनिवार की देर शाम घर के सामने खेल रहा था। कुछ देर बाद वह लापता हो गया। परिजन खोजबीन करने में जुट गये। सोशल मिडिया प्लेटफार्म आदि के जरिये तलाश होने लगी। कई घंटों के प्रयास के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो लोगों की नजर पड़ोस के हीरालाल गुप्ता के खुले शौचालय की टंकी पर गयी। संदेह होने पर रात में ही मशीन मंगवाकर टंकी की सफाई करायी गयी। कुछ देर बाद बालक का शव टंकी से बरामद हुआ। शव के निकलते ही परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। लोगों का कहना है कि टंकी पैक थी, ...