बोकारो, अप्रैल 8 -- गोमिया। भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी के सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने डीसी से साड़म बाजार में ओएनजीसी सीबीएम द्वारा सीएसआर मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 मेंनिर्मित शौचालय निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। कहा कि शौचालय केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। निर्माण कार्य लगभग साल भर पूर्व ही हो चुका है परंतु निर्माण के बाद शौचालय पर ताला लटका हुआ है। साड़म बाजार के आसपास शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यहां बाजार हाट आने वालों को काफी कठिनाई होती है। ऐसे में शौचालय की गुणवत्ता की जांच करने के साथ-साथ इसे जल्द चालू किया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...