पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीलीभीत। जन शिक्षण संस्थान की ओर से विकासखण्ड मरौरी के ग्राम गजरौला कलां सामुदायिक केन्द्र पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसके अन्तर्गत शौचालय के प्रयोग के लिए जागरुकता व प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक सलीम मियां ने शौचालय के प्रयोग के लिए जागरुकता विषय पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वच्छता के लिए शौचालय का प्रत्येक घर में होना आवश्यक है। शौचालय का प्रयोग करने के बाद उसको पानी से साफ करना बहुत आवश्यक है, क्योंकि गंदगी होने पर हमारा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। शौचालय के प्रयोग पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण भारत में लोग खुले में शौच के आदी है। खुले में शौच में सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं व लडकियों को होती है, क्योंकि उन्हें शौच के लिए दिन निकलने से पहले और दिन बल...