गाजीपुर, जून 2 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर विकास खंड में सभी ग्राम पंचायतों को सरकारी दस्तावेजों में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। हालत यह है कि लोगों ने सरकार से 12 हजार रुपये की सहायता लेकर शौचालय तो बनवाया लेकिन वो बंद पड़े हैं। कहीं भूसा रखा जा रहा है तो कहीं उपला रखा जा रहा है। सैदपुर ब्लॉक के ईटहा, अनौनी, अमेंदा, मौधा आदि गांव में लगभग हर घर में शौचालय बनवाने के लिए सरकार की ओर से प्रति लाभार्थी 12 हजार रुपये की सहायता राशि दी। अधिकांश घरों में शौचालय बने भी, लेकिन या तो अधूरे हैं, या उपयोग करने लायक नहीं है। कई शौचालयों में पानी की सुविधा नहीं है, तो कई की दीवारें अब गिरने लगी हैं। कई शौचालय को भूसा घर बना दिया गया है। इस संबंध में एडीओ रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि शौचालय क...