मैनपुरी, मार्च 3 -- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के दस साल होने पर मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन विषयक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। सदस्य महिला आयोग रेनू गौड़ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं, बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के दृष्टिगत तमाम योजनाएं संचालित की हैं। सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। शौचालयों में गदंगी के कारण बालिकाओं को तमाम प्रकार की इफेंक्शनल बीमारियों का सामना करना पड़ता है। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि पहले से समाज में बहुत परिवर्तन हुआ है, अभी और परिवर्तन की गुंजाइश है। यह सच्चाई है कि आज भी कोख में बेटियां, जिन्हें मानवता को आगे बढ़ाने का वरदान प्राप्त है, कोख में ही समाप्त करने के प्रयास किए जाते हैं। यदि नारी पूरी शक्ति से उठ खड़ी हो तो इस कुप्रथा क...