आगरा, मई 23 -- छावनी परिषद के सीईओ दीपक मोहन ने सुल्तानपुरा, काछीपुरा और लालकुर्ती में शौचालय, कर्मचारियों के आवास और नालियों के निर्माण का औचक निरीक्षण किया। काछीपुरा में वेंडिंग जोन के पास बन रही नाली की गुणवत्ता खराब मिली। नाराजगी जाहिर करते हुए इंजीनियर को तत्काल गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। लालकुर्ती के शौचालयों की स्थिति भी खराब मिली। शौचालय की एक शीट टूटी दिखी, गेट जर्जर मिले। पाइप टूटी होने के कारण मल बाहर बहता हुआ दिखा। लिहाजा सीईओ ने तत्काल मरम्मत कराकर शौचालयों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। वहीं, काछीपुरा स्थित कर्मचारियों के आवासों को देखा। लोगों से बातचीत की। इंजीनियर से क्वार्टरों की मरम्मत का एस्टीमेट तैयार करने को कहा। साथ ही हर घर शौचालय बनाने की अनुमति पर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...