पिथौरागढ़, मार्च 4 -- नगर के शौचालयों की बदहाली को लेकर मेयर कल्पना देवलाल ने कर्मियों को फटकार लगाई है। उन्होंने निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। मंगलवार को मेयर कल्पना ने सार्वजनिक स्थलों पर स्थित सुलभ शौचालयों का निरीक्षण कर संबधित सुविधाओं को देखा। तहसील, जिला अस्पताल, बैंक रोड,सिल्थाम तिराहा, रोडवेज स्टेशन,केएमओयू स्टेशन व टकाना स्थित शौंचालयों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। सिल्थाम स्थित सार्वजनिक प्रसाधन की जर्जर स्थिति और बदहाली पर कर्मचारियों को फटकार लगाते लगाते हुए जल्द सही करने के निर्देश दिए। मेयर ने स्वच्छ भारत मिशन में तैनात कर्मियों को निर्माणाधीन प्रसाधनों को जल्द पूर्ण कर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान नगर निगम अभियंता गिरीश जोशी,पर्यावरण प्रेक्षक व...