हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार। नगर निगम ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर जन सुविधाएं और स्वच्छता सेवा उपलब्ध कराने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग हेतु दो रुपये शुल्क लिया जाएगा। सभी मूत्रालय पूर्णतः निःशुल्क रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय जनहित और सुविधा की दृष्टि से लिया गया है, जिससे साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाए रखी जा सके और श्रद्धालुओं को शालीन, सुरक्षित और सुलभ जन सुविधाएं प्रदान की जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...