नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा। विकास भवन सभागार में सोमवार को सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक शौचालय निर्धारित समयानुसार खुले रहें। द्वार पर खुलने-बंद होने का समय, केयरटेकर का नाम और मोबाइल नंबर अंकित किया जाए। डीपीआरओ को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सार्वजनिक शौचालयों का नियमित निरीक्षण करें। साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर विशेष स्वच्छता एवं फॉगिंग अभियान चलाने तथा गांवों में एंटी लार्वा छिड़काव, झाड़ियों की सफाई व नालियों की नियमित पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...