गाजियाबाद। प्रदीप वर्मा, नवम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पहली विंटेज कार का रजिस्ट्रेशन हुआ है। व्यापार के सिलसिले में अमेरिका जाने वाले शहर के एक कारोबारी ने शौक के लिए 106 साल पुरानी कार को भारत लाने में करीब 20 लाख रुपये खर्च कर दिए। यह कार उन्होंने महज 5 लाख रुपये में खरीदी थी। बम्हैटा निवासी रंजीत भूसरी चमड़े का कारोबार करते हैं और कारोबार के सिलसिले में उनका अक्सर अमेरिका जाना होता रहता है। उन्होंने बताया कि काफी समय पहले कैलिफोर्निया में 1919 मॉडल की विंटेज कार पांच लाख रुपये में खरीदी थी। उस समय कार के रिम और पहिये नहीं थे। काफी प्रयास के बाद रिम और पहिये लगवाए। इसके बाद अमेरिका में उसे विंटेज कार कैटेगरी में दर्ज कराया। अमेरिका से कंटेनर और शिपिंग में छह लाख, भारत में तीन दिन तक यार्ड में रखने पर एक लाख, कस्टम ड्यू...